स्वदेश दीपक के बहुचर्चित नाटक ‘कोर्ट मार्शल’ का मंचन कल बापू भवन में

बलिया। संकल्प – साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था, बलिया द्वारा स्वदेश दीपक के बहुचर्चित नाटक ‘कोर्ट मार्शल’ का मंचन 26 सितंबर को बापू भवन में शाम 6:30 बजे से होगा. संकल्प के सचिव युवा रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने बताया कि समाज की एक बहुत बड़ी विडंबना पर चोट करता यह नाटक बलिया जनपद के साहित्य व कला प्रेमियों के लिए बेहद खास होगा. उन्होंने जनपद के कला प्रेमियों से इस प्रस्तुति को देखने का खास तौर पर निवेदन किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’