सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में हुई. इस में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को एक विचार गोष्ठी का आयोजन के साथ ही नशाखोरी, दहेज उत्पीड़न, बाल अधिकार व स्वच्छता के मुद्दों को लेकर जनजागरण संकल्प पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. पूर्व मंत्री राजधारी ने कहा कि नशा करने से व्यक्ति का सामाजिक, आर्थिक व चारित्रिक पतन होता है. इसका दुष्प्रभाव उसकी आने वाली पीढ़ियों पर पड़ता है. 2 अक्टूबर को आयोजित विचार गोष्ठी व जन जागरण यात्रा में भाग लेने की लोगों से अपील किया. सुरेश सिंह, सुदामा राय, गिरिजेश मिश्र, जयराम वर्मा, इकरामुलहक खान, अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. संचालन रणजीत राय ने किया.