भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर की गांधी जयन्ती पर कार्यक्रम की तैयारी

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में हुई. इस में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को एक विचार गोष्ठी का आयोजन के साथ ही नशाखोरी, दहेज उत्पीड़न, बाल अधिकार व स्वच्छता के मुद्दों को लेकर जनजागरण संकल्प पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. पूर्व मंत्री राजधारी ने कहा कि नशा करने से व्यक्ति का सामाजिक, आर्थिक व चारित्रिक पतन होता है. इसका दुष्प्रभाव उसकी आने वाली पीढ़ियों पर पड़ता है. 2 अक्टूबर को आयोजित विचार गोष्ठी व जन जागरण यात्रा में भाग लेने की लोगों से अपील किया. सुरेश सिंह, सुदामा राय, गिरिजेश मिश्र, जयराम वर्मा, इकरामुलहक खान, अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. संचालन रणजीत राय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’