शहीद बृजेन्द्र के पिता ने की सीएम योगी के विद्याभवन नारायणपुर आने की मांग

​सीएम योगी के आने पर ही की शहीद की तेरही करने की घोषणा 

बांसडीह (बलिया)। जम्मू के अरनिया सेक्टर पर जबाबी कार्यवाही में शहीद हुए बलिया के विद्याभवन नारायणपुर के शहीद बृजेन्द्र बहादुर सिंह के पिता अशोक कुमार सिंह ने अपने आवास पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि मेरा एक ही पुत्र वो भी देश के लिए कुर्बान हुआ है. हम यह चाहते है और मांग भी करते है कि जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे यहाँ नही आते है तब तक हम शहीद की तेरहवी नही करेंगे.उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. . मुझे गर्व है, पर सरकार को है कि नही यही हम देखना चाहते है. इस लिए हम यह मांग कर रहे है कि जब तक मुख्यमंत्री हमारे यहाँ नही आते है, तब तक हम बिजेंद्र बहादुर की तेरहवीं नही करेंगे. इसलिए मुझे कितने दिन भी क्यो न इंतजार करना पड़े. बात दे कि बलिया के विद्या भवन नारायणपुर निवासी शहीद बृजेन्द्र बहादुर सिंह जम्मू के अरनिया सेक्टर पर तैनात थे. इसी बीच गुरुवार की रात्रि लगभग एक बजे पाक द्वारा सीज फायर का उलघंन कर गोलीबारी के दौरान भारत द्वारा जबाबी कार्यवाही में पाक के तरफ से की जा रही फायरिंग में शहीद हो गए थे. शनिवार को उनका राजकीय सम्मान के साथ  अंतिम संस्कार गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्याभवन नारायणपुर में किया गया था. उस दिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुँचे थे. वहां भी शहीद के पिता अशोक सिंह ने प्रभारी मंत्री से मुख्यमंत्री को आने की मांग की थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’