जीवितपुत्रिका व्रत स्नान के दौरान तीन डूबे, दो का शव मिला तीसरे की खोज जारी

​बलिया। जीवितपुत्रिका व्रत पर अपनी मां के साथ गंगा स्नान करने गया हृदयपुर निवासी निरहू (12) पुत्र संतोष राम सतीघाट भुसौला पर गहरे पानी में जाने से डूब गया. काफी प्रयास के बाद उसका शव नदी से मिला. चौकी प्रभारी रविन्द्र नाथ राय ने शव का पंचनामा करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर, अपने पुत्र के शव को देखकर उसकी मां दहाड़े मारकर रोने लगी. यह देख अन्य महिलाओं के आंखों से भी आंसू निकलने लगे. इसी क्रम में सतीघाट भुसौला पर गंगा स्नान करने गया विवेक पाठक (21) पुत्र अशोक पाठक निवासी मुरारपट्टी गहरे पानी में डूब गया. इसकी जानकारी होते ही लोगों में कोहराम मच गया. समाचार दिये जाने तक नदी में युवक की तलाश जारी थी. उधर, उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-सोनड़ीह मार्ग पर भिण्डकुंड पूल के नीचे स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से सुशील (14) पुत्र मुन्ना धरिकार की मौत हो गई. मृतक ग्राम पडरी का निवासी है. मृतक सुशील अन्य दो बच्चों के साथ स्नान करने गया था. पुल के नीचे तीनो स्नान कर रहे थे कि सुशील अचानक गहरे पानी में चला गया. बच्चों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई और सुशील की तलाश होने लगी. लगभग दो घंटे बाद शव बरामद हुआ. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’