मारपीट में घायल बुजुर्ग का इलाज के दौरान मौत

​रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बीते दिनों भैंस चराने को लेकर मनबढो द्वारा घर में घुसकर पिटाई किये जाने से घायल वृद्ध  पारस नाथ पाण्डेय 65 वर्ष की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 

 मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पिछले सप्ताह  रविवार को भैस चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमे पारस नाथ पाण्डेय समेत गुड़िया पाण्डेय वर्ष पुत्री परमहंस पाण्डेय तथा प्रियंका पाण्डेय पुत्री  पारसनाथ पाण्डेय  घायल हुए थे. उर्मिला देवी पत्नी पारसनाथ ने गांव के ही आधे दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट की तहरीर दी थीं. जिस पर  कोतवाली पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE