​पीएम के उज्जवला योजना के कनेक्शन वितरण में परमार्थ एजेन्सी आगे

बैरिया (बलिया)। प्रधानमंत्री के महात्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार उज्वला योजना अन्तर्गत कनेक्शन वितरण में परमार्थ गैस एजेन्सी बलिया जिले में सबसे आगे है. परमार्थ सोसाइटी के चेयरमैन पीआर सिंह ने बताया कि आवेदनों की पुष्टि होकर ज्यों ही हमारे यहाँ सूची आ जाती है, हम तुरन्त ही चयनित उपभोक्ता को बुला कर अथवा उनके घर तक सिलिंडर, चूल्हा, रेगूलेटर, कागजात आदि दे देते है.

परमार्थ गैस एजेन्सी बीते एक सप्ताह के अन्दर बैरिया डाकबंगला, रेवती मार्ग चिरैयामोड़ आदि जगहों पर 60 कनेक्शन वितरित किया. चेयरमैन पीआर सिंह ने बताया कि मैं खुद ही उपस्थित रह कर वितरण करा रहा हूँ.  यह भी बताये कि कम्पनी के माध्यम से जो सूची हमारे यहाँ आई है उसके आवश्यक कागजातों के लिये हम सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के यहाँ सूची उपलब्ध करा दिये हैं. ग्राम प्रधानों से अनुरोध किये कि वह कागजात शीघ्र उपलब्ध करा दें, ताकि चिन्हित लोगों तक योजना का लाभ पहुचाया जा सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’