![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में, जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया मुहम्मद असलम के निर्देशन में शुक्रवार को मुरलीछपरा ब्लाक के सभागार में विधिक साक्षरता शिविर हुआ. जिसमे मुख्य अतिथी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के सचिव / न्यायाधीश राजमणि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर विधि विशेषज्ञों ने सामान्य रूप से लोगों को कानून की जानकारी देते हुये न्यायालयों पर बढ़ते मुकदमों के बोझ को न्याय मिलने में विलम्ब होना बताया. जानकारी देने के साथ ही इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य भी बताया कि लोग जागरूक होकर बहुत बड़ी संख्या में ऐसे मामले न्यायालयों तक पहुंच जाते है, जिनका समाधान ग्राम पंचायत, थाना, ब्लाक, तहसील स्तर पर ही आपसी सहमति से किया जा सकता है. आपसी सहमति के आधार पर मामलों को स्थानीय स्तर पर ही जागरूकता के साथ निपटाने का आह्वाहन किये तथा इसे कल्याणकारी भी बताये. कार्यक्रम को स्थायी लोक अदालत की मेंबर श्रीमती सपना पाण्डेय, अजय तिवारी, एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, बीडीओ मुरलीछपरा , सीओ बैरिया उमेश कुमार, अधिवक्ता पिंकी तिवारी ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने किया.