सिकंदरपुर (बलिया)। प्रजापति विकास समिति बलिया की एक बैठक नगर के मोहल्ला डोमन पुरा में हुई. इसमें खेजुरी व सिकंदरपुर में आयोजित होने वाले समिति के सम्मेलन की सफलता हेतु तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया. संगठन के जिला मंत्री राम प्रवेशराम प्रजापति ने बताया कि खेजुरी में 9 सितंबर को मंडी समिति एवं सिकंदरपुर में 10 सितंबर को डाक बंगला प्रांगण में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. समिति की तरफ से जिला मुख्यालय पर बनने वाले छात्रावास हेतु धन एकत्रित करने एवं सम्मेलन में भाग लेने हेतु स्वजातीय बन्धुवों से अपील किया. बैठक में सीताराम प्रजापति, श्रीराम प्रजापति, रामवचन, कन्हैया, बलिराम आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता परमेश्वर प्रजापति व संचालन शुभ नारायण ने किया.