

बैरिया (बलिया)। अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा, बलिया में बीए भाग दो एवं बीए भाग तीन में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र, छात्राएं अपना प्रवेश 12 सितम्बर , 2017 तक अवश्य करा लें. उक्त तिथि के बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं होगा. साथ ही बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा एमए भूगोल प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएँ भी नियमित रूप से संचालित हो रही हैं. अत: सभी संबंधित छात्र निर्धारित समय सारिणी के अनुसार अपनी अपनी कक्षा में उपस्थित होकर अध्ययन प्रारम्भ कर दें. समय सारिणी महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गयी हैं. उक्त आशय की जानकारी देते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक ने सम्पूर्ण रूप से अनुशासित व शैक्षणिक माहौल बनाने हेतु महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का आह्वाहन भी किया है.
