

सहतवार में संत गणिनाथ जन्मोत्सव
रेवती (बलिया)। सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं.5 स्थित गणिनाथ मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार के दिन संत शिरोमणि गणिनाथ की जयंती एवं पूजनोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया.

पूजनोत्सव के साथ ही एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के एमएलसी राधाचरण उर्फ सेठ जी ने कहा कि समाज में अच्छाई तथा बुराई दोनों ही व्याप्त हैं. संत हमें अच्छाई के मार्ग पर चलने की सीख देते हैं. संत समाज के वातावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं, तथा मनुष्य को सही राह दिखाने में सहायक होते हैं. उन्होंने कहा कि सही मायने में संत वही होते हैं. जो समाज में रहकर समाज की बुराइयों का नाश करते हैं. सहतवार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि संतों के दिखाए गए मार्ग पर चलाना हमारी जिंदगी को प्रकाशवान बनाता है. संत हमें अपने अंदर की बुराइयों को निकाल करके हमारे अंतर्मन को शुद्ध करने की राह दिखाते हैं. सभा को दिनेश मद्धेशिया, सपना गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, आदित्य कुमार,अयोध्या प्रसाद, मनोज गुप्ता, सन्तोष गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया.अध्यक्षता प्रेम बिहारी प्रसाद एवं संचालन पवन ने किया.