सांसद ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच किया प्रधानमंत्री योजनान्तर्गत बनी सड़क का शिलान्यास 

​रेवती (बलिया)। गुरूवार के दिन प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सहतवार से परसिया, बिसौली होते हुए टीएस बंधा तक सड़क का शिलान्यास  सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने वैदिक मन्त्रोच्चारण के बीच किया.

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू बलिया द्वारा निर्मित साढे सात  किलोमीटर लंबी तथा 466.67 लाख के लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास के पश्चात सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार की मंशा सड़कों को ठीक करने का है. सड़क विकास में सहायक होती हैं. कहा कि केंद्र में मोदी जी तथा यूपी में योगी जी के नेतृत्व में सरकार विकास के कार्यों में लगी है. सरकार द्वारा सैकड़ों विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही है. जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. विपक्ष का कार्य सिर्फ अनर्गल प्रलाप करना ही रह गया है. सरकार की मंशा है कि सभी को साथ लेकर एक सूत्र में पिरोकर आगे बढ़ा जाए. मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व के शक्तिशाली देशों में शुमार हो गया है. हमें मोदी जी एवं योगी जी के विकास कार्यों में सहयोग करना है. इस अवसर पर धर्मनाथ सिंह काका, रंजनसिह, शम्भू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बब्लू सिंह, एस डी एम बैरिया राधेश्याम पाठक, एसडीएम बांसडीह अनिल चतुर्वेदी, जेई आदि अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE