बांसडीहरोड (बलिया)। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को सरया गांव निवासी सोनू गुप्ता पुत्र दीनानाथ गुप्ता अपने बहनोई प्रदीप गुप्ता के साथ मिलकर 15 अगस्त को बहला फुसलाकर भगा ले गया. जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चल सका तब किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर सरया निवासी सोनू गुप्ता पुत्र दीनानाथ गुप्ता व उसके बहनोई बुढ़िया माई (बेदुआ) गांव निवासी प्रदीप गुप्ता पर अपहरण का आरोप लगाया है. बांसडीहरोड पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर 363, 366 व 8 पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.