पोषण योजना से ग्राम प्रधानों का नाम हटाने पर लामबंद

बलिया। मंगलवार अगस्त क्रांति की 75वीं वर्षगांठ पर टाउन हाल बापू भवन से कलेक्ट्रेट तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने मार्च निकाली. इनकी अगुवाई श्रमिक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर राम व महामंत्री सुशील कुमार त्रिपाठी कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें – सिहांचवर में खून में सनी सड़क, दो की ठौर मौत

जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंच कर रैली धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गई. संगठन के नेताओं ने 13 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपण पांडेय को सौंपा. इसकी खास बात यह रही है कि हौसला पोषण योजना के संयुक्त खाते से ग्राम प्रधानों के नाम हटाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लामबंद हैं.

इसे भी पढ़ें – भोजापुर में टेंपो पलटा, युवक की मौत
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विमला ठाकुर ने कहा कि पूर्ण हौसला पोषण योजना से संगठन को कोई आपत्ति नहीं है. श्रमिक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर राम ने कहा कि 2 सितंबर को आंगनबाड़ी को 15,000 प्रतिमाहवेतन देने की मांग को लेकर पूरे देश में ट्रेड यूनियन राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेगी. महामंत्री सुशील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमारा संगठन कामगारों संविदा कर्मियों के संघर्ष को अपना पूरा समर्थन और सहयोग देता रहेगा. सभा को ग्राम विकास मंच के संयोजक जमाल आलम, महिला विकास मंच के प्रतिनिधि शर्मिला सिंह, विनय कुमार यादव, अनीता सिंह, रिंकी वर्मा, धर्मशीला सिंह, लक्ष्मी उपाध्याय, विजया तिवारी, हिंदू सिंह, बीना सिंह, रीता पांडेय, नीलम उपाध्याय, रंजू सिंह, सुमित्रा पाठक, जमानती, उषा शर्मा, संजू देवी, वंदना वर्मा, सत्यवती, अनीता यादव, आशिया खातून, कविता यादव, रंजना मौर्या, आशा देवी, सुनीता देवी, शरद उपाध्याय, मोहम्मद आदि ने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता विमला ठाकुर एवं संचालन सुशील कुमार त्रिपाठी ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसे भी पढ़ें – विक्रमादित्य के बसुधरपार में ‘नारद अवतार’

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE