रसड़ा (बलिया)। स्थानीय डाक बंगले पर भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल इकाई की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही कार्यकर्ताओ को सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों के बीच पहुंचाने में सहयोग का आह्वान किया गया .
बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि गोरक्षा प्रांत के उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बल पर ही 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर अपना परचम लहराएगी. केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचार एवं कालाधन की रोक के लिए नोटबंदी का फैसला करके सरकार ने ऐतिहासिक एवं ठोस कदम उठाया है, जो आने वाले समय में इसका परिणाम दिखने लगा है. इस मौके पर देवेश तिवारी, निर्भय कुशवाहा, ओमप्रकाश तिवारी, धनंजय सिंह, गुलाबचंद वर्मा, दिनेश तिवारी, विनोद सिंह, मुन्ना पाण्डेय, सूर्य प्रकाश तिवारी, मदन पाण्डेय, सुरेश राजभर, सुभाष चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सर्वेश तिवारी तथा संचालन महामंत्री सतीश मौर्य ने किया.