सिकंदरपुर (बलिया)। पावर कारपोरेशन की तरफ से स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर आयोजित निःशुल्क विद्युत कनेक्शन शिविर में लोगों की काफी भीड़ रही. नगर पंचायत के दर्जनों बीपीएल कार्ड धारकों ने नए कनेक्शन लेने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जिन्हें शासन के निर्देशानुसार तत्काल कनेक्शन भी दे दिया गया.
शासन की एक महत्वकांक्षी योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के बीपीएल कार्ड धारकों को निःःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने का प्रावधान किया गया है. अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने बताया शिविर में कुल 200 पात्रों को कनेक्शन दिया गया. उनके यहां निःशुल्क मीटर भी लगाया जाएगा. उन्हें मात्र नियमानुसार बिल देना होगा. एसडीओ वीरेंद्र यादव, कमलेश, वीर बहादुर, उपेंद्र कुमार, संजय आदि मौजूद थे.