​दुबेछपरा में तीन घंटे तक रुका रहा कटानरोधी कार्य

केहरपुर में काम शुरू हुआ तब शुरू हुआ कार्य 

मझौवां (बलिया)।  दुबेछपरा में शासन स्तर से 29 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे कटानरोधी काम को ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर में रुकवा दिया. नतीजतन तीन घंटे तक कामकाज बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे बाढ़ विभाग के एसडीओ चंद्रमोहन शाही, सहायक अभियंता मुन्ना यादव, जेई प्रशांत कुमार ने काम रोकने वाले सुघरछपरा व केहरपुर के ग्रामीणों से बात की.  उन्हें समझा कर सहमत किया, तब जाकर काम पुनः तीन घंटे बाद काम चालू हुआ.  

मिली जानकारी के अनुसार  दुबेछपरा में चल रहे कटानरोधी काम सोमवार को ग्राम सभा केहरपुर की तरफ जेसीबी से कराया जा रहा था. ग्रामीणों का कहना था कि बाढ़ विभाग जब केवल गोपालपुर और दुबेछपरा को बचाने के लिए कार्य कर रही है, तो उधर ही काम करे. केहरपुर में कोई भी काम नहीं करने दिया जाएगा. जब तक गंगा के मुहाने केहरपुर में कटान निरोधक कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक काम को इस क्षेत्र में नहीं करने दिया जाएगा. केहरपुर में खड़े अरार की स्लोपिंग का कार्य जब जेसीबी से प्रारंभ हुआ, तब जाकर ग्रामीण माने. उक्त मौके पर पवन ओझा, जय प्रकाश ओझा, बाबा ओझा, अश्विनी ओझा, अक्षय गुप्ता, मिलन अंसारी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थति रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’