बलिया। चितबड़ागाँव थाना क्षेत्र के धर्मापुर तिराहे से सौ मीटर दूर बोलेरो – कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पहुंचाया गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम एक सफेद रंग की कार बलिया से गाजीपुर की ओर जा रही थी. ज्योंही वह धर्मापुर तिराहे से सौ मीटर आगे पहुंची तभी गाजीपुर से बलिया की ओर आ रही बोलेरो से टकरा गई. जिससे बोलेरो में सवार एक महिला तथा कार में सवार दो लोग चोटिल हो गए. कार मे घायल महिला पूनम (36) पत्नी शिवानंद निवासी नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के साथ ही उनके पति शिवानंद भी थे. ये दोनों लोग चोटिल हो गए. जबकि बोलेरो में घायल महिला प्रभावती (70) पत्नी राम सिंहासन सिंह आजमगढ जनपद के मेहनगर थानांतर्गत बेनूपुर गांव की निवासी हैं. आनन-फानन मे इन तीनों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जाच पड़ताल शुरू कर दी . घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.