

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ़ किया. चोरी की हुई टूटी आलमारी व कुछ साड़ियां रेलवे लाइन के पार एक खेत में मिलीं. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.
दुकान का ताला टूटा देख मकान मालिक ने दुकानदार को सूचित किया
बलिया के बनकटा मोहल्ला के मूल निवासी दिनेश वर्मा पुत्र लक्ष्मण प्रसाद रसड़ा ठाकुर बाड़ी में सपरिवार रहकर गढ़िया में सोना, चांदी, कपडा, मोबाइल की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की सुबह दुकान का ताला टूटा देखा तो मकान मालिक ने इसकी सूचना दुकानदार को दी. दिनेश ने मौके पर पहुंच कर देखा तो उसकी दुकान से आलमारी समेत काफी सामान गायब था. शौच करने गए लोगों ने रेल लाइन पार देखा कि टूटी आलमारी तथा कुछ साड़ियां बिखरी पड़ी थी.
दो दिन बाद ही दूसरी वारदात, चोरों की हरकतें पुलिस के लिए सरदर्द
चोरी गई आलमारी में चांदी के गहने के अलावा एक सोने की नथुनी के अलावा कीमती साड़ियां, मोबाइल, चार्जर आदि थे. एक सप्ताह में चोरों ने एक के बाद दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. अभी दो दिन पहले चोरों ने प्रधानपुर पुलिस चौकी के समीप एक टेलीकॉम की दुकान पर हाथ साफ़ किया था.
आज की टॉप फाइव खबरें
बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा
बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए
किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार
चलती ताप्ती गंगा ट्रेन से कूद गए तीन बच्चे

‘केक’ काट कर मनाई गई ‘पंडित’ छोटे लोहिया की जयंती
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें