उचित दर की 15 दुकानें निलम्बित

बलिया। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जुलाई महीने में 15 उचित दर की दुकानें निलम्बित की गयी. जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जुलाई माह में 110 औचक निरीक्षण किया गया. जिस दुकान पर कमियां पायी गयी, वहां कार्रवाई हुई. इसमें 15 दुकानों को निलम्बित कर दिया गया. एक कोटेदार पर एफआईआर की कार्रवाई हुई. अभियान में कुल 74 हजार की धनराशि जब्त की गयी. डीएसआो ने सचेत किया है कि कोटेदार खाद्यान्न, मिट्टी तेल आदि के वितरण में कोई अनियमितता अथवा गड़बड़ी न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’