लोकतंत्र सेनानी सच्चिदानन्द सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर पौधरोपण

बांसडीह (बलिया)। लोकतंत्र सेनानी रहे  एवं शिक्षक सचिदानंद सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर मंगलवार को बांसडीह डाकबंगला भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी के आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर पौधरोपण किया गया.

इस अवसर पर डाकबंगला पर आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए बांसडीह नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना जी ने कहा की सचिदानंद सिंह आजीवन अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहे और अपने सिद्धान्तों से कभी समझौता नही किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि सचिदानंद सिंह एक कुशल और आदर्श शिक्षक के साथ ही लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे और उन्होंने लोकतंत्र की आवाज को दबने नहीं दिया.

इस मौके पर बांसडीह स्वास्थ्य केंद्र पर पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम का संचालन और आभार दिग्विजय सिंह छोटू ने ज्ञापित किया. पुण्यतिथि कार्यक्रम में सुरेद्र तिवारी, रंजना सिंह, संतोष सिंह, प्रभात तिवारी, कृष्णा सिंह, संगम तिवारी, पिंटू सिंह, अवनीश मिश्रा, उमानाथ तिवारी, असीमानंद सिंह, मून जी प्रसाद, अमित यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुधीर कुमार तिवारी सहित अन्य चिकित्सक भी पौधरोपण के वक्त उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’