सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़े रहे, मगर नहीं मिला एक भी ढेबुआ

सुखपुरा (बलिया)। सुबह से शाम हो गयी और स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से किसी को एक रुपया तक नहीं मिला. बुधवार, गुरुवार को भी बैंक की यही स्थिति थी. शुक्रवार को दिन के 12 बजे तक कुछ को नगदी मिला, उसके बाद बैंक ने टें बोल दिया. लोगों ने सोचा था कि शनिवार को बैंक निश्चित रूप से खाताधारकों को नगदी का भुगतान करेगा, लेकिन बैंक ने शनिवार को भी अपने खाताधारकों को धोखा दिया. इससे लोगों मे बैंक प्रशासन के प्रति तीव्र आक्रोश है.

बैंक की यह स्थिति विगत एक महीने से चल रही है. आज कल शादी विवाह का मौसम है. प्रायः सभी को पैसे की आवश्यक्ता है. किसी के घर शादी है तो किसी को अपने रिश्तेदारों के यहां नेवता ले जाना है. यही नहीं किसान आजकल धान के बेहन डालने में व्यस्त हैं. उन्हें धान के बीज से लगायत खाद पानी की व्यवस्था करनी है, जिसमें पैसे की आवश्यक्ता है. इसी के साथ प्रायः अधिकतर घरों मे बच्चे मौसमी बुखार से पीड़ित हैं और ऐसे मे बैंक का यह शाखा पूरी तरह फेल हो चुकी है. खाताधारकों ने बताया कि ऐसी परेशानी तो नोट बंदी के दौरान भी नहीं हुई थी. बैंक के कर्मचारी भी इस स्थिति से परेशान हैं, कारण उन्हें रोज खाताधारकों के तू- तू, मै -मै से रुबरु होना पड़ता है.

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’