राशनकार्ड जांच व बनाने के कार्य में अनियमितता का आरोप

बैरिया (बलिया)। छात्र नेता नितेश कुमार ने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्ड के जांच व बनाने के प्रक्रिया में  भारी अनियमितता का आरोप लगाया है.

खण्ड विकास अधिकारी बैरिया को दिये गये पत्रक मे सिंह ने लिखा है कि घर-घर जाकर जांच  करने के बजाय किसी एक दरवाजे पर ही बैठ कर अनुमान लगाकर राशनकार्ड बनाया जा रहा है. जिससे पात्र वंचित व अपात्र लाभान्वित हो रहे है. छात्रनेता ने पारदर्शी ढंग से जांच व नये कार्ड बनाने की मांग की है. पत्रक देने वालो में ऋतेश सोनी, अमन सोनी, आकाश वर्मा, कृष्ण कुमार, लालाजी आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’