बोलेरो ने ली युवक की जान, दूसरे की हालत गंभीर

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा लठ्ठुडीह मार्ग स्थित प्रधानपुर गांव के समीप मिर्जापुर मोड़ पर सोमवार की रात्रि 10 बजे  बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे युवक को हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर निवासी सियाराम यादव उर्फ त्यागी (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कपिलदेव यादव एवं घनश्याम यादव उर्फ़ बुल्लू (42 वर्ष) पुत्र रामाशंकर यादव बाइक से पड़ोस के गांव मिर्जापुर जवानिया में नाच देखने जा रहे थे. मिर्जापुर मोड़ पर रसड़ा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे. धक्का मारकर बोलेरो  भागने में सफल रहा. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां सियाराम यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं हालत गम्भीर  होने पर घनश्याम यादव को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मिर्जापुर मोड़ पर यह तीसरी बड़ी घटना है. मृत्यु की समाचार से परिजनों में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’