बसारीखपुर गांव में आधी रात गए लगी आग, गृहस्थी राख

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बसारीखपुर गांव में शनिवार की रात में झोपड़ी में आग लग गई. जिससे झोपड़ी सहित उसमें रखा हजारों रुपए मालियत के सामान जल कर राख हो गए, आग लगने का कारण अज्ञात है.

गांव के मोहम्मद बदरुद्दीन खान के परिवार रात में सो रहे थे. रात में करीब 2:00 बजे अचानक झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगी. उसी दौरान परिवार के लोग जग गए और सभी लोग आग को काबू करने का प्रयास करने लगे. आधा घंटा तक अथक प्रयास के बाद आग जब तक शांत हुआ तब तक झोपड़ी सहित उसमें पड़े अनाज, भूसा, लकड़ी के बाक्स आदि जल कर नष्ट हो गए.

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’