सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंसी बाजार चट्टी के समीप शुक्रवार की शाम किनारे खड़े टैंपू से बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. खजूरी थाना क्षेत्र के कसमापुर गांव निवासी मनीष तिवारी अपनी बाइक से बेल्थरा की तरफ जा रहा था कि बंसी बाजार चट्टी के समीप किनारे खड़ी टैंपू से उसकी बाइक असंतुलित होकर टकरा गई. जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये . आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.