मांगे पूरी नहीं होने पर कोटेदार संघ 21 मई से नहीं करेंगा गोदामों से राशन का उठान

सिकन्दरपुर(बलिया। तहसील क्षेत्र के कोटेदारों की एक बैठक स्थानीय डाकबंगला प्रांगण में हुई. इसमें प्रशासन द्वारा ठेकेदारों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई को अनावश्यक बताते हुए उसका विरोध किया गया. जिलाध्यक्ष कोटेदार संघ आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग के नाम पर कोटेदारों को जो धनराशि प्रदान की जा रही है वह पर्याप्त नहीं है. उक्त धनराशि से गोदाम से दुकान तक राशन पहुंचाना संभव नहीं है. धनराशि में बढ़ोतरी के साथ ही ब्लॉक स्तरीय गोदामों की भांति दुकान के गोदामों का किराया एवं उसके रखरखाव के लिए अधिभार राशन दिए जाने की मांग किया. चेतावनी दिया कि यदि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो कोटेदार 21 मई से हॉट गोदामों से राशन का उठान नहीं करेंगे. बैठक में राकेश , प्रदीप राय, सुरेश यादव ,लालता चौहान, ईश्वरदत्त राय ,तेज बहादुर पांडे ,आदि मौजूद थे.अध्यक्षता अशोक सिंह एवं संचालन थापा खान ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE