

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव में सोमवार की सायं दो पक्षो के मार पीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कराया. दोनों पक्षो की सुचना पर पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है. उमाशंकर की गाय मुन्ना सिंह के घुस कर फसल खा रही थी कि इसी बिच दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. दोनों पक्षो के संघर्ष में एक पक्ष के मुन्ना सिंह 54 वर्ष एवं अनिल सिंह 40 वर्ष व जयन्ति देवी 40 वर्ष राकेश 20 वर्ष सतीश 8 वर्ष पुत्र उमाशंकर मनीष 10 वर्ष पुत्र राजेश घायल हो गये.
