व्यापारियो ने सांसद को सौंपा तीन सूत्रीय मांगपत्र

रसड़ा (बलिया)। किराना एवम तेल संघ के सदस्यों ने सांसद भरत सिंह को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौपा. संघ ने मांग किया की रसड़ा में पुनः मुन्सफी कोर्ट की स्थापना कराया जाय. रसड़ा में मेडिकल कालेज की स्थापना के साथ साथ बलिया वाया रसड़ा होते हुये वाराणसी के लिये डी एम यू ट्रेन चलाई जाय. पत्रक सौपने वालो में अध्यक्ष सत्य नरायन जायसवाल, संतोष कुमार जायसवाल, लवकुश गुप्ता आदि लोग शामिल रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE