रंग ला रहा बैरिया विधायक का संघर्ष

बैरिया(बलिया)। विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा शुरू किये गये अभियान के सकारात्मक परिणाम के संकेत मिल रहे है. एक सप्ताह के अन्दर बाढ व कटान रोधी कार्य शुरू होने की उम्मीद बढ गयी है.मुख्यमन्त्री ने स्वयं ही मामले को सज्ञान मे लेते हुये मंगलवार को बैरिया विधानसभा क्षेत्र के बाढ कटान समस्या के समाधान के लिये विधायक सुरेन्द्र के सुझावों को अमली जामा पहनाने के लिये सिंचाई मन्त्री धर्मपाल व बाढ पुनर्वास राज्यमन्त्री स्वाती सिंह को जिमेमेदारी सौंपी . साथ ही 29 करोड रूपये भी तत्काल स्वीकृति के लिये वित्त सचिव को भी निर्देशित किया. दूरभाष पर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज 10बजे से मुख्यमन्त्रीजी ने बुलाया और मुझसे बात पूछा. मैने बैरिया विधान सभा के बाढ की समस्या के बावत विस्तार से बताया. जिस पर मुख्यमन्त्रीजी ने तत्काल एक्शन लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE