![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
भरौली (बलिया )। 100 नम्बर डायल के बाद भी राहत नही मिल रही है. प्रधान पुत्र ने कल एक विक्षिप्त दिमाग वाले युवक की पिटाई कर घायल कर दिया. सूचना पर 100 नम्बर की गाडी तो आई लेकिन मामले को रफा दफा कर चल दी. मिली जानकारी के अनुसार नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अमाव निवासी असलम उम्र २४ वर्ष जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. अपने घर में बैठा हुआ था कि उसी समय प्रधान पुत्र पकज राय उसके घर में घूस कर धुनाई करने लगा. यह घटना बुधवार शाम की है. मामला यह था अमाव निवासी इस्राईल अपने बगलगीर को यह समझा रहे थे कि जलविभाग को जो नल मेरे दीवार के समीप लगा रखे है. उसे अपने घर में कर लीजिये. बाहर होने से मेरी दीवार पर असर पड रहा है. बगलगीर ने इस बात को प्रधानपुत्र को बताया. प्रधान पुत्र ने पूरी बात समझने के बजाय आनन फानन में विक्षिप्त दिमाग वाले युवक को पीटने लगा. पीड़ित के छोटे भाई ने 100 नंबर डॉयल कर आप बीती बात से अवगत कराया. सुचना पाकर 100 नंबर की गाडी घटना स्थल पर आ तो गई. लेकिन कोई कार्यवाही किये बिना वापस चली गयी. पुलिस के इस रवैये से पीड़ित के परिवार वाले सहमे हुए है.