बलिया। जनपद भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निरीक्षण व समीक्षा बैठक के बाद पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को सराहना मिलेगी, लेकिन लापरवाह कर्मियों की खैर नही. कहा कि बलिया को भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्त बनाया जाएगा. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य को विशेष रूप से बेहतर बनाने पर जोर होगा. गरीबों के उत्थान व उनकी सेवा के लिए ही सरकार बनी है. एक टीम भावना से सभी को काम करना होगा. मंत्री ने कहा कि योगी सरकार एक नई सोच की सरकार है. भ्रष्टाचारियो व अपराधियो के लिए इसमें कोई जगह नही है. अस्पताल की दुर्व्यवस्था पर एक मौका दिया लेकिन दोबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है. श्री शर्मा ने कहा कि सरकारी कर्मी भी सरकार का ही हिस्सा है, लिहाजा उनके मान.सम्मान का भी हर सम्भव ख्याल रखा जाएगा. अच्छे कार्य करने वालो को प्रोत्साहन मिलेगा और लापरवाह कर्मी बख्शे नही जाएंगे.