सरकारी अभिलेखों में मृत रामदुलार करेंगे कन्यादान, साक्षी बनने के लिये डीएम को निमन्त्रण

गाजीपुर। 29 वर्षों से मरा हूं, करूंगा बिटिया का कन्यादान का स्लोगन लिखी तख्ती लेकर गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र के पट कनिया गांव निवासी राम दुलार यादव सोमवार को शास्त्री नगर के जनता थाना पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज भूषण दुबे से गुहार लगाया की 29 वर्ष पूर्व हमारे भाई ने अभिलेखों में हमें मृत घोषित दिखाकर संपत्ति हड़प लिया है. 9 मई को हमारी बिटिया की शादी है. जिसमें हम आप को आमंत्रित करने आए हैं. पूरे मामले का परीक्षण कर ब्रज भूषण दुबे उनके सहयोगी जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के पास शादी का निमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे। रामदुलार के मृतक होने का पूरा मामला जानकर जिलाधिकारी खुद भौचक रह गए.
ब्रज भूषण दूबे ने उन्हें बताया की सुहवल थाना क्षेत्र के पटकनिया गांव निवासी बेचन यादव की मृत्यु 1970 में होने के बाद दोनों बेटे शिवमंगल व रामदुलार के नाम वरासत कर दी गई. रोजी रोटी की तलाश में रामदुलार पत्नी सहित बिहार गया. उसी बीच भाई शिवमंगल ने तहसील के अधिकारियों को मिलाकर 12अगस्त 1991 में रामदुलार को मृतक घोषित कर पूरी संपत्ति अपने नाम करवा लिया. तब से जीवित होने के लिए रामदुलार दर दर की ठोकर खा रहा है.

दोषियों के विरुद्ध दर्ज है अपराध
थक हारकर रामदुलार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर सुहवल थाने में तत्कालीन ग्राम प्रधान विजय बहादुर सिंह, सुदर्शन यादव, अभियुक्त शिवमंगल व गवाह बेरिस्टर यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 419 420 467 468 471 आदि में दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ दिनांक 19जून 2010 को आरोप पत्र दाखिल भी कर दिया गया. उधर तहसीलदार जमानिया के यहां रामदुलार को जिंदा करने का मामला लंबे समय से लंबित है. रामदुलार ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से कहा 9 मई को हमारी बिटिया फूल कुमारी की शादी है. जिसमे साक्षी बनकर हमें प्रमाणित करें कि मैं जिंदा हूं. जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अति शीघ्र रामदुलार यादव को उनका नाम दर्ज कराने का आश्वासन दिया.

जिंदा को मृत दिखा कर संपत्ति हड़पने का पहला मामला नहीं-
ब्रज भूषण दुबे ने कहा जनपद में अभी तक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहल कर लगभग डेढ़ दर्जन अभिलेखों में मृत लोगों को जिंदा कराया है. अभी कई लोग जिंदा होने के लिए अधिकारियों व न्यायालय का चक्कर लगा रहे हैं. उक्त अवसर पर अरविंद कुमार मिश्रा, हनुमान बिंद, रमाशंकर यादव, वंशराज मौर्या, बबलू यादव, सोनू, तौसीफ गोया इत्यादि लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’