मंडप मे नशे मे लम्पटयी कर रहे दूल्हे से दूल्हन ने किया शादी से इन्कार

बैरिया(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेकाराय के टोला निवासी योगेन्द्र सिंह पुत्री की शादी रेवती थाना क्षेत्र के कुसौरी गांव निवासी अरविन्द सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह के साथ कुछ माह पूर्व तय हुई. जो तय तिथि के अनुसार बरात लेकर अरविन्द सिंह शनिवार की शाम नेका राय के टोला पहुंचे.जिसमे लड़की के दरवाजे पर द्वार पूजा होने के बाद बारातियों को जलपान कराया गया. उसके बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ तो जयमाल में शामिल महिलाओं ने देखा कि दुल्हा नशे में धुत था. अनावश्यक बाते करना शुरू कर दिया. फिर भी जयमाल हुआ उसके बाद गुरहत्थी सम्पन्न हो रहा था कि इधर सामियाना में दुल्हा नशे में धुत होने के बाद उटपटांग हरकत करने लगा. यह देख मामला बिगडने लगा. शादी कैसिल की बात होने लगी. लेकिन दोनों पक्षों के जागरूक लोग सूझ बुझ के साथ यह प्रयास जारी रखे कि विवाह सम्पन्न हो जाए. लेकिन दुल्हे की स्थिति और बिगडती गयी. जिसे देख करीब 12 बजे रात दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. लेकिन लडकी के पिता ने आये बारातियों को भोजन कराने के बाद ही जाने दिया. साथ लडकी के पिता योगेन्द्र सिंह की माने तो दहेज में इनके द्वारा लड़के को पांच लाख रूपये और एक मोटर साइकिल सहित अन्य सामान दिया गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE