मऊ, गाजीपुर, बलिया व रसड़ा के तहसीलदार 10 को दिव्यांगों की फरियाद सुनेंगे

रसड़ा (बलिया) | भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविन्द राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे पर सुचारू रूप से काम कर रही है. मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा दिव्यांग जनों के लिए जो कदम उठाया गया है, वह सराहनीय कदम है. कहा कि 10 मई को मऊ, गाजीपुर, बलिया व रसड़ा के तहसीलदार दिव्यांग जनों की समस्या सुनेंगे. उसी दिन दिव्यांगों का मेडिकल मुयायना कराकर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. कहा कि मंत्री जी ने गरीब जनता के लिए जो कदम उठाया है, उससे प्रदेश की गरीबों का सम्मान बढ़ा है. सुभासपा प्रदेश में जाति पाति भेद भाव से ऊपर उठकर सभी वर्गों के सम्मान के प्रति संकल्पित रहेगी. इस मौके पर दिनेश राजभर, रूद्र प्रताप सिंह, पतिराम राजभर, आस मुहम्मद, डॉ. शब्बीर अंसारी, द्वारिका सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’