फाइनल मैच मे कैथी ने रसडा को 24 रनों के अन्तर से हराया

Rasara_Cricet_700

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के जाम गाव में चल रहे 10 दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन हुआ. जिसमें कैथी की टीम 16 ओवरों में 162 रन का लक्ष्य अपने प्रतिद्वन्दी टीम रसड़ा को दिया. जिसके जवाब में उतरे रसड़ा के बल्लेबाज 15 ओवर 2 बाल में 138 रन ही बना कर आल आउट हो गये.

Rasara_Cricet_2_700
Rasara_Cricet_2_700

इस तरह कैथी फाइनल मैच 24 रन से जितने में कामयाब रही. मैंन आफ द मैच कैथी के अजय सिंह तथा मैन आफ द सीरीज कैथी के ही सोनू कुमार को मिला. अंपायर के भूमिका में पंचमी कुमार और हरिकेश रहे.

Rasara_Cricet_1_700
Rasara_Cricet_1_700

मुख्य अथिति युवा नेता व टेनिस बाल क्रिकेट संघ के जिला उपाध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही बेहतर भविष्य हेतु कामना करते हुये खेल कूद से बढते समांजिक सद्भाव की सराहना की . इस अवसर पर कमेटी के सदस्य सन्तोष कुमार , प्रवीण, राहुल , छात्र नेता धनंजय , पूर्व बीडीसी जय राम ,मुनीब , जय चंद्र , रामाकांत , बब्बन, विनोद राम व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE