आवास मामले मे जांच के बाद भी कार्यवाही न होने से ग्रामीणों मे आक्रोश

रसड़ा (बलिया)। विकास खण्ड अन्तर्गत मिर्जापुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से आवास का पैसा आहरण करने का शिकायत किया था. शिकायत पर जांच किये जाने के बाद भी कार्यवाही न किये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने चेताया की उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो ग्रामीण आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे. ग्राम सभा के आवास में व्यापक रूप से किये गये फर्जी वाड़ा पर ग्रामीणों ने इसी वर्ष 30 मार्च को मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था. जिसपर ब्लाक के एडीओ एसटी द्वारा जांच की गयी | जांच में आवासों में सत्र 2012- 13 एवम 2013- 14 में दस लाभार्थीयो में अनेक विसंगतिया पायी गयी है. एक दो लाभार्थी को आवास का पैसा अबतक प्राप्त नहीं हो सका है. जबकि उसके खाते से फर्जी तरीके से पैसा आहरण कर लिया गया. जांच के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से आक्रोश है. शिकायत करने वालो में रामायन , अमरेश , विनोद कुमार , रामाश्रय , कपिलदेव , सोहन , बीर बहादुर राजभर , जय प्रकाश , गामा राजभर , विक्रम राजभर आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE