राजू गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय ठाकुर बाड़ी मन्दिर के प्रागण में किराना एवम तेल संघ की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में बासडीह सिमेन्ट ब्यवसायी राजेश गुप्ता के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया गया. चेताया की हत्यारों की गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. अध्यक्षता कर रहे सत्य नारायन प्रसाद ने कहा की सिमेन्ट व्यवसाई राजेश गुप्ता गोली मार कर की गयी ह्त्या को जितनी भी निंदा की जाय वह कम है. इस घटना से व्यापारियो में भय व्याप्त है. पुलिस द्वारा हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने से व्यापारियो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस व्यवसायी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करे, नहीं तो व्यापारी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में संयुक्त ब्यापार समिति के अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल , लवकुश जी गुप्ता , प्रेमजी जायसवाल , कृष्णा , गुलाबानन्द गिरी , कृष्णा गुप्ता , राधेश्याम , सुनील , शिव जी , सुरेश , राजकुमार गुप्ता , संदीप सोनी , आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन संतोष कुमार जायसवाल ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

One Reply to “राजू गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग”

  1. रामेश्वर नाथ तिवारी भाजपा सक्रिय सदस्य says:

    गुनाहगारों को सलाखों के पिछले करना पुलिस का कर्तव्य है।योगी राज्य में सही ढग से कर्तव्य पालन हो।

Comments are closed.