बैरिया (बलिया)। तहसील प्रशासन व वन विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर दो अवैध आरा मशीनों को सीज किया. जिससे अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन संचालकों में हड़कंप है. उपजिलाधिकारी बैरिया अवधेश कुमार मिश्र, वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी एसके शर्मा, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान, नायब तहसीलदार शशिकांत मणि, एसएचओ बैरिया की टीम ने शुक्रवार की शाम को कस्बा स्थित अवैध ढंग से चल रहे अजीम अंसारी की आरा मशीन पर व कर्णछपरा के हरेराम सिंह की आरा मशीन पर छापेमारी किया. दोनों आरा मशीनों को अवैध आरा मशीन मानते हुए अधिकारियों ने सीज कर दिया.
उपजिलाधिकारी बैरिया अवधेश कुमार मिश्र व वन क्षेत्राधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से आरा मशीनों को नहीं चलने दिया जाएगा. शासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर आज से विशेष अभियान शुरू किया गया है. जगह जगह छापेमारी कर समस्त अवैध आरा मशीनों को सीज किया जाएगा.