गोड़वली मौजा में 40 बोझ गेहूं की फसल जल कर राख

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के गोड़वली मौजा में बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 5 बजे खेत में मड़ाई के लिए रखी 40 बोझ गेहूं की फसल आग लगने से जल कर राख हो गई. आग कैसे लगी, यह खबर लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो पाया था. इसको लेकर नगर पंचायत सहतवार निवासी अशोक सिंह पुत्र स्व श्रीराम सिंह ने सहतवार थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’