बैरिया (बलिया)। ठकुरी बाबा मठ कर्णछपरा में स्थित सर्व मनोकामना सिद्धि हनुमान जी के विशाल प्रतिमा परिसर मे 5 अप्रैल रामनवमी से विशाल श्री हनुमान चालीसा पाठ संग्रह शुरू हो रहा है, जो लगातार 12 अप्रैल तक चलेगा.
ज्ञात रहे कि यहां पर 51 फीट ऊंची हनुमान जी की भव्य प्रतिमा बनी है. यहां जन सुविधा के अनुसार ही अब तक 11लाख बार हनुमान चालीसा का पाठ सम्पन्न हो चुका है. इस बार भी यहां प्रातः 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रद्धालु आकर अपनी सुविधा नुसार हनुमान चालीसा का पाठ कर पाठ की संख्या नोट कराकर अपने काम में लग जाएंगे. आगन्तुकों के सहयोग के लिए गांव के स्वयंसेवी तत्पर रहेंगे. आयोजक मण्डल के लोगों ने समस्त धर्मानुरागी नर-नारियो से उक्त अवसर पर पधार कर हनुमान चालीसा पाठ मे सहभागी बनने का आह्वान किया है.