हल्दी और दुबहड़ में अवैध खनन के मामले में ट्रैक्टर सीज

बैरिया/दुबहर (बलिया)। इलाकाई पुलिस ने रविवार की शाम बिहार घाट से आ रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली लाल बालू पकड़ा. इस मामले में देर रात संबन्धित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया. अवैध खनन व अवैध ट्रांसपोर्टिंग का मामला है.

हल्दी के बिहार घाट के उस पार सैकड़ों ट्रक लाल बालू डंप पड़े हैं. पुल के रास्ते दर्जनों ट्रैक्टर लाल बालु प्रति दिन हल्दी,  दुबहर व बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों पर बेचे जा रहे है. जिसके कारण राज्य सरकार के लाखों रुपये के राजस्व का घाटा लग रहा है. इतना कुछ होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

सूत्रों की माने तो खनन विभाग व पुलिस को काफी दिनों से इस बात की जानकारी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होती थी. इन लोगों के ऊपर किस तरह का दबाव था, यह तो संबंधित अधिकारी ही बता पाएंगे, लेकिन स्थानीय चट्टी पर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

सरकार बदलते ही हल्दी पुलिस हरकत में आई तो दो ट्रैक्टर ट्रॉली लाल बालू  ड्राइवर सहित हल्दी के भदवरिया टोला से पकड़ा. वहीं रास्ते में एक ट्रॉली सफेद बालू लावारिस हाल में मिला. पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर मिन्टू कमकर पुत्र सुबाष कमकर व छोटे लाल राम पुत्र केशव राम निवासी बड़की नैनिजोर थाना ब्रम्हपुर बिहार के रहने वाले हैं. इन लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक राजगृह सिंह पुत्र राम आशीष राय व सुनील पान्डेय पुत्र शिवशंकर पान्डेय दोनों ईश्वरपुरा थाना- शाहपुर, आरा बिहार के हैं. दोनों ट्रैक्टरों का नम्बर क्रमशः बीआर 03के 6990 व बीआर 44दी 3985 है. हल्दी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 182/17,व 183/17धारा 207mv एक्ट के तहत दोनों को सीज कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दिया है.

इसी क्रम में दुबहड़ थाना पुलिस ने शिवरामपुर घाट पर से मिट्टी के अवैध खनन में लगे डंपर व जेसीबी को सीज कर दिया. दुबहड़ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामरत्न सिंह ने बताया कि शिवरामपुर घाट पर बन रहे गंगा पुल के निर्माण कार्य में डंपर और जेसीबी लगे हुए थे. ये बिना किसी सक्षम आदेश के मिट्टी की खुदाई करके पुल निर्माण के कार्य में पहुंचा रहे थे.