बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य (व्यवस्थापक) को निर्देशित करते हुए कहा है कि किन्ही भी स्थितियों में कोई भी छात्र/छात्रा यदि किसी भी विद्यालय में जमीन पर परीक्षा दिलाते हुए पाया गया तो उस विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के साथ ही डिबार करने के लिए शासन को भेज दिया जायेगा. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे.