23 रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख, 11 परिवार खुले आसमान के नीचे

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर नम्बरी में बृहस्पतिवार को दिन में लगभग साढ़े दस बजे अचानक आग लगने से 11 परिवारों की 23 रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गईं. आस पास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंचकर तहसीलदार लाल बाबू दुबे, बांसडीह कानूनगो ने मौका मुआयना कर पीड़ितों को प्रशासनिक सहायता जल्द देने का आश्वासन दिया.

जानकारी के मुताबिक सर्वप्रथम लखिया देवी पत्नी स्व. रामजी सिंह के झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग की लपटें. जिससे उसकी एक झोपड़ी सहित घर में रखा सारा समान जल कर राख हो गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर बगल मे रहने वाले चन्द्रशेखर सिंह की एक झोपड़ी, सविता देवी की तीन झोपड़ियां, तारा देवी की दो, तेजन सिंह की दो, वीरबहादुर सिंह की दो, श्रीराम शर्मा की तीन, राजाराम शर्मा की की चार, राधेश्याम शर्मा की तीन, राजकुमार गोड़ की एक, राजेन्द्र गोड़ की एक झोपड़ी को चपेट मे ले लिया. जिससे उसमे रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, चौकी वगैरह लाखों के सामान जल कर राख हो गए. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार लालबाबू दुबे ने मौके पर पहुंचकर अग्निपीड़ितों ढाढ़स बंधाया और सरकारी सहायता जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’