नेपाल में फिर गहराया राजनीतिक संकट

संघीय समाजवादी फोरम ने प्रचंड सरकार से समर्थन वापस लिया

काठमांडू ( नेपाल )। नेपाल फिर मझधार में दिख रहा है. मधेसी मोर्चा के एक घटक संघीय समाजवादी फोरम ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इसके बाद नेपाल में एक बार फिर राजनीतिक समीकरण बड़ी तेजी से बिगड़ रहे हैं. राजनीतिक पंडितों का भी मानना है कि प्रचंड सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं.

समाजवादी फोरम ने वर्तमान सरकार को दिए समर्थन को यह कहते हुए वापस ले लिया कि सरकार को दी गई मोहलत के बावजूद हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया. फोरम संसदीय दल के नेता अशोक राइ का हस्ताक्षर किया पत्र दल के प्रमुख सचेतक शिवजी यादव ने आज बुधवार को सभामुख को सौंप दिया. सरकार को दिए गए समर्थन को वापस लेने का पत्र सौंपते हुए प्रमुख सचेतक यादव ने मोर्चा के अन्य दलों के द्वारा भी प्रचंड सरकार को दिए गए समर्थन को वापस लेने की बात बताई. नेपाल में सरकार में बने रहने के लिए 205 सदस्य चाहिए. प्रचंड के पास 107 सदस्य हैं, संघीय समाजवादी फोरम के 79 सदस्यों के साथ अन्य दलों ने समर्थन दिया है. 79 सदस्यों के अलग होते ही सरकार पर मुसीबत आना तय है. अब ऐसे में सरकार का अगला कदम क्या होगा यह आने वाला समय ही बताएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’