भरौली (बलिया)। टीवी पर चुनाव का रुझान देखने के दौरान हार्ट अटैक से शुगन राजभर की शनिवार को मौत हो गई.
बताते चले कि सोहावं विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा कला निवासी शुगन राजभर (50) शनिवार को टीवी पर विधानसभा चुनाव का परिणाम देख रहे थे. इसी दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा. दर्द से वह वहीं छटपटाने लगे. मौके पर घर वाले कुछ समझ नहीं पाए कि आखिर क्या हो गया. शुगन इतना छटपटा रहे थे किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. इसी बीच शुगन की मौके पर ही मौत हो गयी. रविवार सुबह पूर्व मंत्री व बसपा प्रत्याशी अम्बिका चौधरी शुगन के घर पहुंचे. पीड़ित परिजनों को उन्होंने सांत्वना दी व दाह संस्कार में भी शिरकत किए.