विधायक पुत्र समेत दस नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ FIR

देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव में मतदान के बाद लौटते समय कांग्रेसी नेता पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने विधायक पुत्र समेत दस नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ प्राणघातक हमला समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन देरशाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान देवगांव बूथ पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पहलवान सिंह के पुत्र कांग्रेसी नेता राजेश उर्फ व्यास सिंह सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के पोलिंग अभिकर्ता थे. मतदान के दौरान फर्जी मतदाता को रोकने को लेकर कहासुनी हो गई. शाम को मतदान समाप्त होने के बाद व्यास अपने घर जा रहे थे. इसी बीच विधायक जन्मेजय सिंह के पुत्रों व उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया और घायल कर दिया. व्यास जब उपचार कराकर अस्पताल से घर लौट रहे थे तो पुन: उन पर हमला कर दिया गया और पथराव भी किया गया. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया.

इस मामले में पुलिस ने व्यास की तहरीर पर विधायक जन्मेजय सिंह के पुत्र अजय प्रताप, श्रीप्रकाश सिंह,  मुन्ना सिंह के अलावा ज्ञान प्रकाश सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह पुत्र श्रीप्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह, मुन्ना सिंह, गोपाल सिंह पुत्र राजनाथ सिंह, उपेंद्र सिंह पुत्र जयकरन सिंह, प्रमोद सिंह पुत्र राममूरत सिंह नामजद व 50 अज्ञात पर प्राण घातक हमला, बलवा, पथराव, जान से मारने की धमकी देने तथा 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत रिपोर्ट पंजीकृत किया है. इस बाबत प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि रिपोर्ट पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE