दर्जनों अपराध के बाद भी गिरफ्तारी नहीं, क्यों: हाईकोर्ट

इलाहाबाद। अतीक अहमद को जेल भेजने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट जालौन जिले के एक पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सख्त हो गया है. मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले और यशवन्त वर्मा की पीठ ने एसपी जालौन से पूछा है कि दर्जनों अपराध में लिप्त होने के बाद भी पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु सिंह उर्फ डंपल की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ? साथ ही इनकी जमानत निरस्त करने के लिए सम्बंधित अदालतों में अर्जी दाखिल कर इस सम्बन्ध में 10 मार्च को हलफनामा प्रस्तुत करने को कहा है. अभिमन्यु सिंह पर 64 मामले दर्ज हैं, इनमें आधा दर्जन मामले हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती आदि के हैं. 2013 में जमानत पाने के बाद वह कई गम्भीर अपराधों में लिप्त हैं और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’