अईलखपुर से पलक झपकते बाइक उड़ा ले गए

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थानान्तर्गत चकबडी निवासी भोला यादव पुत्र विजयशंकर यादव की स्पलेंडर प्रो बाइक बुधवार को अईलखपुर से चोरी हो गयी. इस बारे में भुक्तभोगी भोला यादव ने बताया कि वह एक शादी में गया था, गाडी लॉक कर के आगे बढ़ा तभी आगे खाली जगह दिखाई पडी. मैं वापस पांच मिनट से भी कम समय में अपनी लेकिन तब तक बाइक अपनी जगह से नदारद थी.

भोला यादव ने करीमुद्दीनपुर थाने में इसकी सूचना दे दी है. गत रविवार को करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के तलखुदिया निवासी हीरा लाल राम की बाइक रेलवे स्टेशन से रात 9 बजे गायब हो गयी. हीरा लाल ट्रेन से आने वाले अपने रिश्तेदार को लाने के लिए रेलवे स्टेशन पर गए थे. बाइक बाहर खड़ी कर के अन्दर गए तब तक बाइक गायब हो गयी. इसकी सूचना पर 100 नम्बर की गाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गयी थी. ताबडतोड़ बाईक चोरी से लोगों में भय व्याप्त है. कुछ माह पहले प्रायः छिनैती होती थी, उस में कमीं आयी तो अब शातिर चोर यह रास्ता अपना लिए हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE