गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. बाकी दो चरणों का मतदान अब पूर्वांचल में होने वाला है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताआें ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में एक के बाद एक जनसभाआें को पार्टी के शीर्ष नेता संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सोमवार को गाजीपुर के जमानियां विधानसभा के गहमर में, जंगीपुर विधानसभा के सपा कार्यालय के सामने मैदान में एवं मुहम्मदाबाद विधानसभा के नोनहरा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने सपा—कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की. जंगीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजबब्बर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के साथ—साथ काशी को भी छलने का काम किया है. कहा कि मां गंगा ने बुलाया है और उसने गंगा को वचन दिया था कि विकास करेंगे और महंगाई कम करेंगे. लेकिन जुमलेबाजी के सिवा मोदी ने कुछ नहीं किया.
अपने संबोधन के दौरान जंगीपुर विधानसभा के सपा—कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. विरेंद्र यादव को अपने बगल में खड़ा कर उनके लिए वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में काफी विकास कार्य किये हैं और वह काम गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा में भी दिख रहा है. उत्तर प्रदेश और जंगीपुर विधानसभा के विकास के लिए आप लोगों को डॉ. विरेंद्र यादव को जिताना होगा.
राजबब्बर की इस अपील पर उपस्थित जनसमूह ने जिन्दाबाद के नारे लगाकर समर्थन किया. पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा देख राजबब्बर काफी गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि डॉ. विरेंद्र यादव के पिता स्व0 कैलाश यादव जी से हमारे बहुत अच्छे संबंध थे. जब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मैं बनारस आता था, तो अक्सर उनसे मुलाकात होती थी. कहा कि डॉ. विरेंद्र यादव भी अपने पिता की राह पर चल रहे हैं. आप डॉ. विरेंद्र यादव को जीता कर लखनऊ भेजने का काम करें.
बब्बर बोले जंगीपुर में विकास की रफ्तार और तेज हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूर्वांचल के साथ सौतेला व्यवहार किया है उन्हें नहीं पता है कि इसी पूर्वांचल ने देश को बारह मुख्यमंत्री और चार प्रधानमंत्री दिए है और प्रधानमंत्री मोदी जी जिस अमित शाह को गुजरात से तड़ीपार कर दिया गया उसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते है, ताकि यूपी में कब्जा जमा लिया जाए. इस मौके पर पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, सपा जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव, जंगीपुर विधायिका किसमतिया देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, सफीक अहमद, राजीव सिंह, वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय, लल्लन सिंह, अमला यादव, बाढ़ू कुशवाहा, कन्हैयालाल विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता व स्थानीय लोग मौजूद थे.