अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह में नई मस्जिद के पीछे स्थित मैदान में शनिवार को भाजपा-भासपा गठबन्धन के उम्मीदवार अरविंद राजभर के समर्थन में आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार गरीब, पिछड़े, दलितों की सेवा के लिए होती है. मुख्यमंत्री कहते हैं काम बोलता है. यहां खून, लूट, बलात्कार का बोलबाला है.

इसके अलावे सपा शासन में पूर्वांचल के युवा मेहनतकश हैं और देश के कोने-कोने में है. अन्य प्रदेशों के विकास में पूर्वांचल के युवाओं का पसीना लगा है. प्रधानमंत्री की मंशा है कि पूर्वांचल का विकास हो और यह तभी संभव है, जब सूबे में भाजपा की सरकार हो. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश के सभी कत्लखाने बन्द कर दिए जाएंगे. सरकार आई तो गुंडाराज खत्म होगा. अमित शाह ने कहा कि 70 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी, 80 इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे. सरकार बनी तो किसानों के बकाया ऋण माफ होंगे. जमीनों पर कब्जा करने वाले लोग जेल में होंगे.

पीएम मोदी की खिल्ली उड़ाने पर अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. कहा, राहुल बाबू आप मोदी जी से हिसाब मांगते हैं लेकिन 60 वर्षों तक आपनें क्या किया. कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन करने जा रही है. ये परिवारवाद और जातिवाद खत्म करने का चुनाव है. सभा को राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सेगरीवाल, पूर्व विधायक भगवान पाठक, विनय सिंह, दिनेश्वर सिंह, बड़ेलाल मौर्य, दया शंकर सिंह, डॉ.डीके शुक्ला, नागेन्द्र सिंह झुन्नु, गोपाल जी सिंह आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता विनोद शंकर दूबे तथा संचालन सुनील सिंह ने किया.

Read These:
रेल सुविधाओं की मांग को लेकर राधेश्याम करेंगे डीआरएम का घेराव
गरीबों और किसानों के कल्याण में लग रहा देश का पैसा : राधामोहन
फेफना में त्रिकोणीय संघर्ष, मुकाबला कांटे का

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’